दो सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं ग्रामीण, अंधेरे में गुजारनी पड़ती है रात्रि
1 min read
दो सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं ग्रामीण, अंधेरे में गुजारनी पड़ती है रात्रि
लालापुर तरहार/प्रयागराज जनपद यमुनानगर तहसील बारा लालापुर तरहार क्षेत्र के चिंतापुर गांव में दो सप्ताह से बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया है लालापुर विद्युत उपकेंद्र के जेई की उदासीनता के कारण पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। चिंतातुर निवासी राजेंद्र त्रिपाठी एवं रामू त्रिपाठी ने बताया कि 10 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगता है अत्यधिक भार होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है। गांव में कुल 21 विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता हैं इसके बावजूद भी गांव में दूसरा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है।
भीषण गर्मी में अब उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है ग्रामीणों ने कहा एक-दो दिन में यदि हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज