पिकअप वैन से आएं बदमाश बाइक सवार से की मारपीट।
1 min read
पिकअप वैन से आएं बदमाश बाइक सवार से की मारपीट।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज यमुना नगर थाना घूरपुर अंतर्गत बादल गंज रेलवे ओवरब्रिज के पास भडरा से रीवा रोड़ पर जा रहें मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद मुन्ना निवासी ग्राम सभा पवरी गौहनिया अपने मां को मौसी के घर छोड़ने भडरा गये हुए थे। मां को छोड़कर वापस अपने घर जातें समय बादल गंज रेलवे ओवरब्रिज के पास एक पिकअप वैन आकर रुकती हैं और उसमें बैठे दो लोग सलीम पुत्र डमरु दुसरा जानूं पुत्र झगड़ू निवासी महेवा कला थाना मांडा लोहे की राड़ लेकर उतरें और मोहम्मद इरशाद के उपर हमला कर दिया। जैसे ही लोहे की राड़ से वार किया भुक्तभोगी ने हाथ अणा दिया
जिससे हाथ में गंभीर चोट लग गई। इरशाद ने अपनी मोटरसाइकिल साइड में लगाया वैसे ही पिकअप सवार लोगों ने उसके उपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगे तभी इरशाद रोड़ पर बनें डिवाइडर पर चढ़ गया। अपराधी किसी और बड़ी घटना को अंजाम देते तभी राहगीरों की भिड़ लग गई और अपराधी वैन सहीत भाग निकले।
भुक्तभोगी ने थाना घूरपुर में लिखित सूचना देकर अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई