गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों का धरना पुलिस अधीक्षक से कर रहे गिरफ्तारी व 4 सीट लगाने की मांग।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों का धरना पुलिस अधीक्षक से कर रहे गिरफ्तारी व 4 सीट लगाने की मांग।
मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी माहसी से थाना बॉडी सर्किल के बैकुंठा ग्राम थाना हरदी का रहने वाला है पीड़ित।
मामला जनपद बहराइच का है दहेज लोभी ने कर दी थी हत्या जिस के संबंध में प्रार्थी उपरोक्त मुकदमा थाना बौंडी में दर्ज कराया था प्रार्थी व गांव के तमाम लोग मृतक के पास गए थे उसके गले पर काला निशान था लड़की के घरवालों का आरोप है कि शरीर पर चोट के निशान थे लड़की के परिवार का आरोप है ससुराल से कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं थे मेरी पुत्री व पुत्र आयु करीब 3 साल मां के शरीर से लिपट कर रोई थी इसी सभी बातों को प्रार्थी कई गवाहों के शपथ पत्र ₹10 के स्टांप पेपर पर फोटो व आधार सही दिए विवेचना शामिल करने की निष्पक्ष विवेचना के जाने कि मुलाजिमों की गिरफ्तारी की जाए परंतु आज तक विवेचक महोदय ने एक भी मूल जमीन को गिरफ्तारी नहीं की है मुलजिम गांव के ऐलान कह रहा है कि सीओ महासी हमारे पक्ष में मुकदमा समाप्त कर देगा ऐसी स्थिति में प्रार्थी को पुलिस थाना बौंडी की विवेचना किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाने वक्त की गिरफ्तारी कराकर आरोप पत्र न्यायालय भेज पाए जाने के दिनांक में 29/6/ 22 को कार्रवाई ना होने पर दिनांक 30/6/22 को धरना स्थल बहराइच में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन पर बैठे!