इंटर लॉकिंग ईट उद्योग से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए की एक सौ प्लाई पर हाथ साफ किया, जन सुनवाई के तहत एफ आई आर दर्ज

इंटर लॉकिंग ईट उद्योग से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए की एक सौ प्लाई पर हाथ साफ किया, जन सुनवाई के तहत एफ आई आर दर्ज
गाज़ीपुर।नंदगंज थानांतर्गत ग्राम तुरना में इंटर लॉकिंग ईट उद्योग सेे रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक सौ प्लाई 5सी एंगल लोहे का पीस चोरी किए जाने का समाचार मिला है।जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जाती है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तुरना में संजय कुमार पुत्र राधेश्याम इंटर लॉकिंग ईट उद्योग का संचालन करते हैं।बीते 3जुलाई को रात्रि अज्ञात चोरों ने एक सौ प्लाई 5सी एंगल लोहे की पीस चोरी कर लिए जिसकी सूचना नंदगंज थाना पर 4जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया । एफआईआर दर्ज न किए जाने पर आज जन सुनवाई के तहत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग किया गया है।