जनपद वाराणसी में: सावन के लिए सज-संवर रही काशी, जहां सफाई से लेकर सड़कों को चमकाने तक का हुआ काम, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किया
1 min read
जनपद वाराणसी में: सावन के लिए सज-संवर रही काशी, जहां सफाई से लेकर सड़कों को चमकाने तक का हुआ काम, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किया
वाराणसी: आगामी 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने जा रही है और इसके साथ ही काशी में कांवरियों की भारी तादात शुरू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर आयुक्त “अक्षत वर्मा” ने सावन की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज से आने वाले कांवड़ियों के रूट को दुरुस्त कर दिया गया है। सड़कों की पैचिंग का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है और खुद नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है। शहर के सभी प्रमुख शिवालयों तक जाने वाले मार्गों की सफाई, जल निकासी, और जलभराव, की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए गए हैं।
इसके अलावा, कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में विश्राम स्थल और रैन बसेरों की व्यवस्था की जा रही है। इन स्थानों पर पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि कांवर यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकें।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सावन माह के दौरान शहर में मीट और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। विशेष रूप से जिन मार्गों से कांवड़ यात्रा गुजरती है, वहां मांस की दुकानों के खुले पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांति, स्वच्छता और सुविधा के साथ सावन की आस्था यात्रा पूरी कर सकें