जुलाई के तीसरे हफ्ते में 9से 15वर्ष की लड़कियों को बच्चेदानी के बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण
1 min read
जुलाई के तीसरे हफ्ते में 9से 15वर्ष की लड़कियों को बच्चेदानी के बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाज़ीपुर।केमिस्ट संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य पुनीत सिंघल ने बताया है कि 09से 15वर्ष की लड़कियों के बच्चेदानी का कैंसर(Cervical cancer)के बचाव का मुफ्त मुफ्त टीका जुलाई के तीसरे सप्ताह में गाज़ीपुर नर्सिंग होम (बावन दास हॉस्पिटल) में लगाया जाएगा। सिंघल ने यह भी जानकारी दिया है कि अभिभावक बच्ची के आधार कार्ड के साथ पहले से पंजीकरण करा ले ।वैसे टीके की क़ीमत दो हजार रुपए है।जो मुफ्त लगाया जाएगा।लोग इस अवसर का लाभ ले और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दे ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठा सके।विस्तृत जानकारी के लिए डॉक्टर कल्पना गुप्ता से संपर्क करे जिनका मोबाईल नंबर ९४५१४९०१०५ है।