एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान
1 min read
एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान
मिर्जापुर
AiN भारत न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट हरिशचन्द्र
भाजपा नगर मंडल पश्चिमी द्वारा एक पेड मां के नाम के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बृजभूषण सिंह जी ने मीरजापुर नगर के लालडिग्गी पार्क मे वृक्षारोपण भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किया उन्होंने कहा की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी देश और प्रदेश को हरा भरा बनाना चाहते है
बिना आम जनता के सहयोग से यह कार्य पूरा नही हो सकता,भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा आम जनता को साथ लेकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बना रही है,विकसित भारत के लिए धरती का हराभरा होना जरुरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पश्चमी नितिन विश्वकर्मा ने कहा की स्वस्थ शरीर के लिए प्रकृति का स्वस्थ होना जरुरी, एक परिवार एक पेड आज की आवश्यकता धरती पर लम्बी आयु के लिए प्रकृति असंतुलन को बचाने के लिए ,वृक्षारोपण करने पेड बचाने की आवश्यकता,वृक्षारोपण जरुरीजिला मंत्री भाजपा हेमंत त्रिपाठी , वृक्षारोपण संयोजक गोपाल अग्रवाल सह संयोजक राहुल चन्द जैन ,राजेश पांडेय ,सचिन जयसवाल , सूरज निषादजी,धीरज तिवारीजी,अजय रजक ,रुपेश यादव , अमरेश सोनकर , पुनीत मिश्रा , सुमन यादव , सत्यनारायण जायसवाल , सुंदरम सोनी,सौरभ श्रीवास्तव ,शिखाअग्रवाल ,शिवनारायण , बाल कृष्ण सोनी, सागर आनंद , , मिलन मलिक , सौरभ श्रीवास्तव , शिखा अग्रवाल , विशाल मालवीय , राकेश सोनी जी,पप्पु ,शिव शंकर जायसवा ,,आदी प्रमुख लोग उपस्थित थे।