एक पेड़ मां के नाम के साथ शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
1 min read
एक पेड़ मां के नाम के साथ शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
गाजीपुर । नंदगंज बाजार में स्थित शहीद स्मारक इण्टर कालेज में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत 9 जुलाई दिन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम ” कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षकों व छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया की विद्यालय में विभिन्न प्रकार के 145 पौधे लगाकर तथा इसकी जियोटैगिंग कराते हुए इस मुहिम की शुरुआत किया गया।
शिक्षकों व बच्चों के साथ पौधा लगाते हुए ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह शब्लू ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे ही साथ में पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगेl
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह यादव ने छात्र/छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया कि हमारे जीवन में किस तरह पौधे उपयोगी हैं। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों से भी पौधरोपण की अपील करेंगे। साथ ही जो पौधे रोपे जाएंगे उनकी सुरक्षा भी करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपप्रधानाचार्य विरेन्द्र नाथ राम, सतेन्द्र नाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह,गिरीश चौबे, मुन्नू राम , हरिश्चंद्र, कमलेश निरंकारी,वीर प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।