September 18, 2025 20:47:18

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

विद्युत लाइन को अवरुद्ध कर रही है पेड़ की टहनियां ,लोगो ने छांटने की मांग की विद्युत लाइन को अवरुद्ध कर रही है पेड़ की टहनियां ,लोगो ने छांटने की मांग की

 

रिपोर्टर Ain भारत news एम.खालिद

 

गाजीपुर। नन्दगंज विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडर की लाइनों पर उसमें खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बरहपुर,मैनपुर तथा बाधी फीडर पर बरसात शुरू होते ही पेड़ पौधे की डालियां व टहनियां विद्युत तार से सट जाने के कारण आये दिन विद्युत आपूर्ति को अवरूद्ध कर दें रही है।

इसलिए उपभोक्ताओं को कभी भी लाइन सुचारू रुप से नहीं मिल पा रहीं हैं। बाघी फीडर के उपभोक्ताओं ने बताया कि लाइन कभी भी सुचाररुप से नहीं चलती है। गर्मी तथा बरसात में तो हालत और भी खराब हो जाती है। वैसे ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों पर पेड़ की डालियां, टहनियां तथा पक्षी (कौवा) ज्यादा अवरोध व परेशान करते रहते हैं। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर में अचानक बाघी फीडर पर सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ की डालियां सट जाने के कारण लाइन ब्रेक डाउन में हो गयी जो छटनी करके आपूर्ति चालू किया गया।लोगों का कहना है कि यदि बरसात से पूर्व ही विभाग के लोग अभियान चलाकर तार तथा खम्भे के पास की डालियां छांट दिया जाय तो इस छोटी छोटी समस्या से निदान मिल सकता है।लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उस समय ध्यान नहीं देते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को अक्सर विद्युत किल्लत से झेलना पड़ता है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें