बंदरों के आतंक से नंदगंज वासी परेशान ,निजी स्कूल गए नर्सरी के छात्र थियन यादव को बंदर ने पंजा मार कर घायल किया
1 min read
बंदरों के आतंक से नंदगंज वासी परेशान ,निजी स्कूल गए नर्सरी के छात्र थियन यादव को बंदर ने पंजा मार कर घायल किया
रिपोर्टर AiN भारत news एम.खालिद
गाजीपुर। नंदगंज बाजार में रात दिन घूम रहे बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। बंदर इतना उत्पात मचा रहे हैं । लोग आने जाने में डर रहे है। बाजार के दुकानदार व ठेले वाले भी इनके आतंक से परेशान है। बाजार के लोगो ने बताया कि सुबह से दर्जनों की संख्या यह बंदर झुंड बनाकर चल रहे है।अब विद्यालयों में भी जाना शुरू कर दिए है ।इसी क्रम में बुधवार को नंदगंज बाजार में संचालित एक निजी स्कूल में पहुंच कर एक चार वर्षीय बालक को झपट कर घायल कर दिया ।
बाजार निवासी डा .सुनील कुमार यादव का चार वर्षीय पुत्र थियन यादव एक निजी स्कूल में कक्षा नर्सरी में पढ़ता है ।वह लघुशंका के लिए शौचालय जा रहा था कि अचानक पीछे से एक बंदर आ कर पीछे से उस बालक के पीठ पर नाखून से पंजा मार कर घायल कर दिया जिससे वह बालक डर कर गिर गया ।उसके पीठ पर कई नाखून के निशान है।घायल बालक का उपचार एक निजी अस्पताल में किया गया।उसी दिन बालक का जन्मदिन भी था।
लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त बंदरो को पकड़वा कर व्यवस्थित जगह पर रक्खा जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके और बंदरों को भी कोई नुकसान न पहुंच सके।