September 15, 2025 03:28:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास

 

AiN भारत न्यूज ब्यूरो हरिशचन्द्र निषाद

 

मीरजापुर

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत मीरजापुर पुलिस अधीक्षक “सोमेन” वर्मा के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों और एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों और मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा संसाधनों के प्रति जागरूक किया।

 

महिला सशक्तिकरण की जानकारी

 

महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शामिल हैं।

 

महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर

 

महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें वीमेन पावर लाइन – 1090, महिला हेल्पलाइन – 181, पुलिस आपात सेवा – 112, सीएम हेल्पलाइन – 1098 चाइल्ड हेल्फ लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा – 102, एम्बुलेंस – 108 और साइबर हेल्पलाइन – 1930 शामिल हैं।

 

जनसहभागिता और संवाद

 

महिला पुलिसकर्मियों ने आमजन विशेषकर युवतियों और महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें। उपस्थित नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग भी की।

 

मीरजापुर पुलिस की प्रतिबद्धता

 

मीरजापुर पुलिस द्वारा यह जागरूकता अभियान मिशन शक्ति के तहत निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण और जनसहभागिता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें