प्लांट डिपो में पेंशन अदालत 30 जुलाई को
1 min read
प्लांट डिपो में पेंशन अदालत 30 जुलाई को
पीडीडीयू नगर।आगामी 30 जुलाई को विशेष अभियान के तहत प्लांट डिपो के मुख्य कारखाना प्रबन्धक कार्यालय स्थित कार्मिक विभाग मे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त के विषय मे जानकारी देते हुए वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्लांट डिपो से सेवा निवृत्त कर्मचारियों के समस्याओं के निस्तारण हेतु विशेष अभियान के तहत पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सेवा निवृत्त कर्मचारी दिनांक 30.08.2025 को 10.00 बजे परिवाद से संबंधित कागजात के साथ प्लांट डिपो के कार्मिक विभाग में उपस्थित होकर अपने परिवाद से संबंधित जानकारी दे सकते हैं। पेंशनभोगी कर्मचारी अपने साथ पीपीओ की कॉपी जरूर ले कर आवे । जो पेंशनभोगी आने में असमर्थ हैं वो पोर्टल के माध्यम से परिवाद दे सकते हैं. इस के लिए 14 बिंदुओं का प्रारूप जारी किया गया है।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs