मकराना संगेमरमर मार्बल मेँ बाबा मोहनदास मंदिर मेँ भव्य कार्य
1 min read
Oplus_131072
मकराना संगेमरमर मार्बल मेँ बाबा मोहनदास मंदिर मेँ भव्य कार्य
Ain भारत न्यूज़
कुचामन. डिडवाना नागौर । हरियाणा के माजरा D मेँ स्थित बाबा मोहन दास मंदिर मेँ. कमेटी संस्थापक.
छतर सहाब. सचिव. कुलदीप सहाब. कोषाध्यक्ष महावीर सहाब. व अनिल कुमार. सहाब ने मकराना संगे मरमर मेँ भव्य कार्य करवा कर चार चाँद लगा दिये. मकराना संगेमरमर का कार्य हरयाणा मेँ अन्य मंदिरो मेँ बहुत कम देखने को मिलता है. मकराना संगेमरमर का कार्य भव्यता के लिये जाना जाता है. मोहन दास मंदिर कमेटी मकराना मार्बल के कार्य करवाने मेँ अपनी रूचि दिखा कर. मंदिर मेँ सुंदर
क्लाकृतिया बनाने मेँ अपनी रूचि रखती है. कमेटी का कार्य. तारीफ़ के काबिल है. और कमेटी के सभी कार्य कर्ता स्नेह मिलन मधुर व्यवहार. रखते है. कमेटी के सभी कार्य कर्ताओ को मंदिर के प्रति अपनी अच्छी सोच व अच्छे कार्य करवाने पर धन्यवाद.
