पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को ग़ाज़ीपुर के रामपुर मांझा में करेंगे जनसभा
1 min read
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को ग़ाज़ीपुर के रामपुर मांझा में करेंगे जनसभा
संवाददाता Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को ग़ाज़ीपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, वे दोपहर 12 बजे देवकली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मटखन्ना स्थित रंगजी महाविद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
हेलीपैड से अखिलेश यादव सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अंकित भारती के शुभ विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए रामपुर मांझा पहुंचेंगे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे।
सदर विधानसभा के सचिव अमन जायसवाल ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष रूप से अपने पार्टी विधायक के विवाह समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं।
