सन फ्लावर पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिक उत्सव ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ थीम के साथ सम्पन्न
1 min read
गाज़ीपुर:
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिक उत्सव ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ थीम के साथ सम्पन्न
संवाददाता Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ 14वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस वर्ष का विषय था ‘वसुधैव कुटुंबकम्’, जिसमें बच्चों ने “विश्व एक परिवार” का संदेश प्रस्तुत किया।
उत्सव का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों ने भरतनाट्यम और विभिन्न देशों के लोकनृत्यों जैसे जापान, रूस, और दक्षिण अमेरिका के नृत्यों के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। हिंदी नाटक, शास्त्रीय संगीत और कवि सम्मेलन के जरिए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, केरल, गुजरात और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लोकनृत्यों ने “अनेकता में एकता” का संदेश दिया।
विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका रीतिमा यादव ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कवि/साहित्यकार गजाधर प्रसाद शर्मा ‘गंगेश’ का प्रबंधक गोरख नाथ यादव ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने मानवता के धर्म को सभी धर्मों से सर्वोच्च बताते हुए संदेश दिया।
अंत में, प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने सभी अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनश्याम कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीमती हंसा देवी, संजय कुमार, कार्यकारी निदेशक राजन यादव, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
