बहुत जल्द होने वाले नगर परिषद चुनाव मेँ सभा पति के लिये चर्चित चेहरा
1 min read
बहुत जल्द होने वाले नगर परिषद चुनाव मेँ सभा पति के लिये चर्चित चेहरा
Ain भारत न्यूज़
कुचामन डिडवाना (नागौर )
मकराना नगर परिषद चुनाव मेँ सभा पति पद के लिये मकराना के उद्योगपती अशफाक जी चर्चा मेँ है. अशफाक सहाब का कहना है. अगर बीजेपी पार्टी की तरफ से टिकिट मिलता है तो नगर परिषद के सभापति पद के लिये जरूर चुनाव लडूंगा. वही मकराना के और भी समाज सेवक उद्योग पति नगर परिषद सभा पति के लिये चुनाव लड़ने के लिये तैयार बैठे है. इसबार नगर परिषद चुनाव टककर का होने वाला है. ज़्यदातर हरबार कांग्रेस का नगर परिषद सभापति का दबदबा रहा है. अगर बीजेपी पार्टी अशफाक सहाब को टिकिट देती है तो चुनाव हँगामे दार होगा.
