नंदगंज बाजार में छठ पर्व की रौनक, लेकिन ग्राहकों की कमी से मायूस दुकानदार
1 min read
नंदगंज बाजार में छठ पर्व की रौनक, लेकिन ग्राहकों की कमी से मायूस दुकानदार
फूल-मालाओं की दुकानें सजीं, फिर भी उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली बिक्री
संवाददाता Ain भारत न्यूज
गाज़ीपुर।महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार सुबह से नंदगंज बाजार में रौनक बढ़ गई। दोपहर तक बाजार में पूजा सामग्री, फल-सब्जी और फूल-मालाओं की दुकानों पर आवाजाही बनी रही। शाम को व्रती महिलाएं जलाशय, गांगी नदी और गंगा तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटी हैं। इसी को देखते हुए बाजार में फूल-मालाओं की कई दर्जन दुकानें सजीं, लेकिन ग्राहक कम होने से दुकानदारों में निराशा देखी जा रही है।
नंदगंज पश्चिम क्रॉसिंग के पास पिछले कई वर्षों से दुकान लगा रहे धीरज माली बताते हैं,
“दीपावली के समय गेंदे की माला महंगी थी, जो ₹70 प्रति माला बिकी थी। उस समय बरसात और समय से पहले दीपावली पड़ने की वजह से फूलों की पैदावार कम हुई थी। हम लोग फूल मंडी से ₹57 में माला लाकर ₹70 में बेच रहे थे, और लोगों ने जरूरत के अनुसार खरीदा भी।”
लेकिन अब हालात बदल गए हैं। धीरज माली कहते हैं,
“छठ तक आते-आते फूलों की पैदावार बढ़ गई। अब मंडी में गेंदे की माला ₹15 प्रति माला मिल रही है, जिसे हम ₹20 में बेच रहे हैं। छठ को देखते हुए हमने ज्यादा माल खरीदा, लेकिन ग्राहकों की संख्या उम्मीद से काफी कम है, इसलिए काफी माला बच गई।”
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में भीड़ तो दिख रही है, लेकिन खरीदारी का रुझान कमजोर है। कई लोग ऑनलाइन ऑर्डर या पहले से खरीदी गई सामग्री का उपयोग कर रहे हैं।
छठ पर्व की उमंग और श्रद्धा अपने चरम पर है, मगर स्थानीय फूल व्यापारियों के लिए यह सीजन अपेक्षाओं के अनुरूप लाभकारी नहीं रहा। इसके बावजूद दुकानदारों को उम्मीद है कि संध्या अर्घ्य और अगले दिन सुबह के अर्घ्य के दौरान कुछ बिक्री बढ़ सकती है।
