पत्नी पर पति का कातिलाना हमला पति ने जताई अपने पत्नी से कुछ इस प्रकार से?

पत्नी पर पति का कातिलाना हमला पति ने जताई अपने पत्नी से कुछ इस प्रकार से?
जनपद महराजगज फरेंदा थाना के क्षेत्र ग्राम बड़हरा देवी चरण में पति ने किया पत्नी पर धारदार हथियार से वार पत्नी गंभीर रूप घायल पति फरार स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाए जहां डॉक्टर एके पांडे ने प्राथमिक उपचार कर घाव गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किए ।
आपको बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र की बड़हरा देवी चरण निवासी अन्नपूर्णा उम्र 32 वर्ष अपने गृह कार्य में व्यस्त थी अचानक पति सुजीत कुमार पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । ताबड़तोड़ हमले से अन्नपूर्णा गंभीर रूप से घायल हो गई पत्नी को अचेत अवस्था में छोड़ पति सुजीत कुमार घर से फरार हो गया ग्रामीणों की मदद से अन्नपूर्णा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया जहां डॉ एके पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घाव को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर आरोपी सुजीत कुमार के बड़े भाई अजित कुमार ने दे दिया हैं वही इस संबंध में फरेंदा थाना प्रभारी का कहना है की मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आरोपी की खोज बीन की जा रही है।