जनपद वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी आगमन प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक चोबंद।
1 min read
जनपद वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी आगमन प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक चोबंद।
प्रधानमंत्री मोदी काशी वासियों को देंगे सौगात 1812 करोड़ की 45 पर परियोजना को देंगे सौगात। अक्षय पात्र मेगा किचन का उद्घाटन करेंगे पीएम। एलटी कॉलेज में मेगा किचन का करेंगे उद्घाटन। उद्घाटन के बाद 20 बच्चों से मुलाकात करेंगे। रुद्राक्ष कनेक्शन सेंटर से शिक्षा समागम का उद्घाटन। सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम में जनसभा जनसभा में 2000 खिलाड़ियों भी होंगे शामिल। आपको बता दें कि सिलासन होने वाले 13 परियोजनाएं 12, 20,58 लागत करोड़ों में पहला: लहतारा बी एल डब्ल्यू BHU होते हुए विजय सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण। 241,80 करोड़।दूसरा: कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण। 241, 89 करोङ। तीसरा: पांडेपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक 218,66 करोङ। चौथा। 68 गांव में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य 212, 41 करोङ। पांचवा: सर्किट हाउस मे निचले तल पर नए ब्लॉक का निर्माण 3, 74 करोड। छठ: वाराणसी भदोही मार्ग का चौड़ीकरण 21, 89 करोड़। सातवां: ग्रामीण इलाकों में 5 नई रोड और 4 सीसी रोड का निर्माण। 8,29 करोङ। आठवां:बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण 32,77 करोङ। नोवा: वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यावरण विकास 72,66करोङ। दसवां: अष्टविनायक द्वादश ज्योति लिंक अष्ट भैरव एवं नागोरी जाने वाली मार्ग को पावन पत्र के तौर पर विकास कार्य 12,52 करोङ।ग्यारह, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यावरण विकास कार्य 39, 32 करोङ। बारहवां हबीबपुरा चेतगंज पियरी कला और 5 दरिया के वार्ड को पूर्ण विकास 27, 31 करोङ। तेराहवा, संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मे स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण 87, 36 करोड़।
सo संपादक संदीप कुमार वाराणसी