जनपद औरैया19 जुलाई 2022 को दिबियापुर में मुक्तिधाम सेवा रथ का लोकार्पण संवेदना ग्रुप सेवा न्यास परिवार।

जनपद औरैया19 जुलाई 2022 को दिबियापुर में मुक्तिधाम सेवा रथ का लोकार्पण संवेदना ग्रुप सेवा न्यास परिवार।
औरैया, कस्बा दिबियापुर एक बार पुनः संवेदना ग्रुप सेवा न्यास परिवार बना चर्चा का विषय, संवेदना ग्रुप वह परिवार है जो कि समाजसेवा करने में जनपद औरैया नंबर एक की पहिचान बना चुके है
संवेदना ग्रुप के संचालक श्री सक्षम सेंगर अधिवक्ता ने बताया है कि कल 20 जुलाई 2022 को संवेदना ग्रुप सेवा न्यास परिवार द्वारा औरैया के दिबियापुर कस्बा के शन्ति वाटिका ककराही बाजार पुलिया में मुक्तिधाम सेवा रथ का लोकार्पण कर दिबियापुर नगर वासियों से भेंट करेगा, जिसमें नगर के सभी प्रबुद्ध समाज सेवियों को उपस्थिति होनें की अपील की गयी है। जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया