September 18, 2025 05:38:47

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महराजगंज, 21 जुलाई 2022, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा पशु पालन विभाग, मत्स्य, दुग्ध प्रसंस्करण व रेशम पालन की मासिक समीक्षा की गयी।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महराजगंज, 21 जुलाई 2022, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा पशु पालन विभाग, मत्स्य, दुग्ध प्रसंस्करण व रेशम पालन की मासिक समीक्षा की गयी।

सुनील कुमार पांडेय
महराजगंज

बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि नगरीय निकायों में तैयार किये जा रहे कान्हा सदनों में गोसदन मधवलिया से पशुओं को स्थानांतरित करने की तैयारी करें, ताकि गोसदन पर भार कम करने के साथ पशुओं का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुओं को वितरित करने का लक्ष्य पूर्ण करें।
विभाग की तीन परियोजनाओं जनपदस्तरीय प्रयोगशाला, पशु औषधालय बरगदवा और पशु चिकित्सालय अड्डा बाजार के निर्माण के विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीओ यूपीपीसीएल को 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया अन्यथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर के लिए एडी पशु चिकित्सा को निर्देशित किया।
मत्स्य पालन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निजी तालाबो को ब्लॉक स्तर पर एफपीओ से जोड़ते हुए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एडी मत्स्य द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 5000 निजी तालाब हैं और ऐसा करने से तालाब मालिकों को संबधित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।रेशम अधिकारी ने बताया कि जून माह तक 100 दिन के लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया है। इसमें 68000 वृक्षारोपन, 20 किसानों का प्रशिक्षण, 25400 डीएफएल और 11304 कोया उत्पादन का लक्ष्य शामिल है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें