कलयुग का अवतार कलयुगी बेटे का अत्याचार आप भी जान रह जाएंगे हैरान।

जनपद औरैया19/07/2022 के थाना बिधूना की घटना कलयुगी बेटे ने मां पिता को घर से निकाला थाना विधूना के ग्राम पंचायत कल्याण पुर निवासी रानू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा बेटा आते दिन गाली गलौज करता है तथा घर की समरशेबिल उखाड़ ले गया है आये दिन मार पीट करता है हद तब हो गई जब दरबाजा बन्द कर दिया अन्दर घुसने नहीं दिया शासन से गुहार लगाई है कि उचित कार्रवाई कीजाये
जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया