महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बभनी खुर्द के पोखर में संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी संख्या में मृत मछलियां,पोखरी में पाई गई जिस पर पोखरे के मालिक ने पोखरे मे जहर डालने की आशंका, जताते हुए थाने में शिकायत, दर्ज करा कर जांच की मांग की व दोसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माग की
AIN भारत news
रिपोर्टर घनश्याम कुशवाहा की खास रिपोर्ट