सिसवा बाजार :गन्ना किसानो को जिला गन्ना अधिकार के द्वारा गोष्ठी कर के दी गयी अहम जानकारियां
1 min read
सिसवा बाजार :गन्ना किसानो को जिला गन्ना अधिकार के द्वारा गोष्ठी कर के दी गयी अहम जानकारियां।
AiN भारत न्यूज, मुकेश चौधरी ब्लॉक रिपोर्टर सिसवा
सिसवा बाजार :शासन की विभिन्न योजनाओं को किसानों तक पहुचाने की के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान पिपराइच द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड ग्रुप की सिसवा चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम सभा रमपुरवा में गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश यादव रहे। गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्त ने कहा कि गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों 14201, 13235, 118,11453, 13452 की बुवाई कर किसान अपनी उपज बढ़ा कर किसान खुशहाल हो सकता है ।इसके अलावा किसान गन्ने के साथ आलू, गोभी, प्याज, टमाटर, लहसुन को बोकर अपनी कमाई बढ़ा सकते है। जिला गन्ना अधिकारी श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि गन्ना विकास से ही किसानों का विकास होगा, अपने जिले में गन्ने की औसत उपज 664 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है जबकि शामली जिले में 1014 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।किसान बैज्ञानिक विधि से खेती कर अपनी उपज बढ़ा सकते है। उन्होंने इसके अलावा नैनों यूरिया के प्रयोग करने की जानकारी भी दी गयी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एच एन यादव, सचिव पी एन पांडेय, वीरेंद्र कुमार, शैलेश, गोपाल, प्रसिद्ध नारायण, अनिरुद्ध, मनोज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।