प्रेमी-प्रेमिका का पंचायत ने मंदिर पर कराई शादी, प्रेमिका के गर्भवती होने से खुला राज ।
1 min read
प्रेमी-प्रेमिका का पंचायत ने मंदिर पर कराई शादी, प्रेमिका के गर्भवती होने से खुला राज ।
उत्तर प्रदेश प्रमुख सुनील पाण्डेय
महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला उजागर होने पर गांव की पंचायत ने दोनों की शादी करा दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव के है और इन लोगो का प्रेम संबंध लगभग दो वर्ष से चल रहा था।दो दिन पूर्व मामला उस समय तूल पकड़ लिया जब पता चला कि लड़की गर्भवती है ।परिजनों ने पूछताछ किया तो पता चला गांव के युवक के साथ ही उसका सम्बद्ध है।ये बात पूरे गांव में फैल गयी तब गांव के लोगो ने तय किया कि पंचायत में फैसला होगा।पंचायत में ये तय हुआ कि दोनो की शादी करा दी जाए।जिसके चलते आज गांव के शिव मंदिर पर दोनों की शादी सम्पन्न हुई।एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में किसी पक्ष ने कोई जानकारी नही दिया