*चाकू से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू बरामद*
1 min read
*चाकू से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू बरामद*
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 556/2022 धारा -324/504/506/307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सिकन्दर कुमार बासफोर पुत्र रमेश निवासी पेवनापुर थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक -02.08.2022 समय करीब 13.15 बजे भैरोपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त सिकन्दर उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज खुखरी/चाकू बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-560/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
अभियुक्त दिनांक 31.7.2022 को रात्रि करीब 10 बजे अपने ससुराल महादेव झारखण्डी पहुँचा जहाँ पर पारिवारिक बात को लेकर अपनी पत्नी सुनीता से विवाद करने लगा जब सुनीता के भाईयो द्वारा विरोध किया गया तो अभियुक्त सिकन्दर उपरोक्त द्वारा उसके भाई करन पुत्र स्व हरेन्द्र प्रसाद महादेव झारखण्डी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया । जिससे करन के सीने व गाल पर जानलेवा गहरी चोट आयी और अभियुक्त उन लोगो को जान से मारने की धमकी व गाली गुप्ता देते हुए वहाँ से फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना दिया गया । आज दिनांक 02.08.2022 को थाना कैण्ट की पुलिस द्वारा अभियुक्त सिकन्दर कुमार बासफोर पुत्र रमेश निवासी पेवनापुर थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर के कब्जे से एक अदद नाजायज खुखरी/चाकू बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास -*
• सिकन्दर कुमार बासफोर पुत्र रमेश निवासी पेवनापुर थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर उम्र-करीब 32 वर्ष
मु0अ0सं0 556/2022 धारा -324/504/506/307 भादवि कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0-560/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान /समय/ बरामदगी-*
*स्थान-* भैरोपुर तिराहा के पास *दिनांक* -02.08.2022 *समय* करीब 13.15 बजे, *बरामदगी* एक अदद नाजायज खुखरी/चाकू
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अमित कुमार चौधरी थाना कैण्ट गोरखपुर
3. हे0का0 विरेन्द्र सिंह थाना कैण्ट गोरखपुर
4. का0 अंकित कुमार थाना कैण्ट गोरखपुर