तिरंगा आन मान शानकि पहचान है आजादी महोत्सव के उपलक्ष में एस एस बी के जवान एवं समाजसेवी सुनील चौधरी द्वारा तिरंगा रैली निकाला गया
1 min read
तिरंगा आन मान शानकि पहचान है आजादी महोत्सव के उपलक्ष में एस एस बी के जवान एवं समाजसेवी सुनील चौधरी द्वारा तिरंगा रैली निकाला गया
Ain भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के ठूठी बारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजादी के 75 वीं वर्षगांठ तिरंगा यात्रा एस एसबी कैंप्स से प्रारंभ होकर पूरे कस्बा भ्रमण करते हुए वापस कैंप पर जाकर समापन हुआ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर समाजसेवी सुनील चौधरी ने समाजसेवी अर्जुन साहनी, के पूरी टीम के साथ धर्मवीर चौधरी रामेश्वर चौधरी अंशु नागेश्वर एवं नेहाल शर्मा के साथ-साथ एसएसबी के जवान भी आजादी महोत्सव मनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भारत को आजाद करानेमे जीन बीर सपूतों ने बलिदान दिया हैउन देश प्रेमियों एवं देश भक्तों को कोटि-कोटि नमन एवं बीर शहीदों के जहां-जहां स्मृति चिन्ह बना है वहां हर जगह वीर सपूतों को फूल माला से सुसज्जित किया गया