जनपद औरैया 14 अगस्त दलित छात्र को शौचालय में रखा गया बन्धक बनाया

जनपद औरैया 14 अगस्त दलित छात्र को शौचालय में रखा गया बन्धक बनाया
जनपद औरैया में जालौर राजस्थान की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दलित छात्र को स्कूल के शौचालय में बंधक बनाकर रखा गया। आखिर कब दलितों का उत्पीडन बंद होगा। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।5 अगस्त को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली शिव में कक्षा 6 के अंकित कुमार पुत्र रामपाल दलित छात्र को सारी रात शौचालय में बंद रखने का मामला सामने आया एवं छात्र का कहना है कि रोटी भी फेंक कर दी जाती है और दोबारा सब्जी मांगने पर गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
थाना बेला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पिपरौली शिव मे छात्र को स्कूल के शौचालय में बंधक बनाकर रखने के वायरल सूचना के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान