महापौर से शिकायत के बाद भी समास्या का समाधान नहीं

महापौर से शिकायत के बाद भी समास्या का समाधान नहीं
फाफामऊ।प्रयागराज वार्ड नम्बर 55 फाफामऊ बाजार के समास्याओं के बारे मे नगर प्रमुख अभिलाषा गुप्ता को ज्ञापन देने बवजूद अभी तक हल नहीं हुआ।प्रयागराज स्मार्ट सिटी होने से नगर निगम की जिम्मेवारी जबाबदारी होती है।परन्तु निगम के लापरवाह अफसरों कर्मचारियों की कार्यकुशलता शून्य है।गत् 9 अगस्त को स्वक्षता अभियान के तहत फाफामऊ बाजार आयी नगरप्रमुख अभिलाषा गुप्ता को फाफामऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन देकर फाफामऊ गोल चौराहे के अन्दर लगी हाडी लाइट वर्षों से बुझी,व चौराहे पर ही लगी स्टीट लाइट, वैसाली गेस्ट हाउस तिराहे पर बुझी स्ट्रीट लाइट, तथा बाजार के चौराहे पर खुला मेनहोल के बारे मे अवगत कराया जिसपर महापौर ने तत्काल निराकरण का अश्वासन दिया।लेकिन अभी तक किसी भी समास्या का समाधान नहीं हुआ।अब यही सेअन्दाजा लगाया जा सकता है कि जनता की मूलभूत समास्याओं के लिए महापौर और नगर निगम कितना गंभीर रहता है।