ओपी राजभर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी

वाराणसी /ओपी राजभर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी
सावधान यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं संग किए समीक्षा बैठक
ओपी राजभर का बयान
26 सितंबर को लखनऊ से शुरू होगी सावधान यात्रा
27 सितंबर को वाराणसी में होगी सुभासपा की सावधान महारैली
यूपी के पूर्वांचल में 17 महारैली का होगा आयोजन
यूपी के 75 जिलों में भ्रमण करते हुए पटना में सावधान महारैली होगी
ईडी की कार्रवाई को लेकर बोले ओपी राजभर
ईडी और न्यायालय अपना काम कर रहा है
एमपी एमएलए कोर्ट ने कहा है अब्बास अंसारी भगोड़ा नही है
अखिलेश द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए सवाल बोले ओपी
टिकट वितरण सबसे बड़ी कमजोरी रही
साढ़े चार साल घर बैठना और 6 महीने में रिजल्ट पा जाना संभव नही
125 सीट तो हम चुनाव आयोग के नियम पर ही जीते
सपा सुभासपा गठबंधन ने 125 सीट जीते, शेष सीट अपनी कमजोरी से हारे
बीजेपी के साथ गठबंधन पर बोले ओपी
अभी संगठन को मजबूत करने में लगे हैं
देश और प्रदेश गठबंधन की दौर में है आगे समय आएगा तो देखा जाएगा।