बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की गयी अपील।

*प्रेस नोट*
दिनांक 06.09.2022
बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की गयी अपील
प्रायः देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं । पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं । सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोर के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला/पुरूष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाये अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें । यदि कहीं पर ऐसी संभावना लगती है तो उसी समय सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी/यूपी.112 को सूचना दें । ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके । प्रायः ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप फेसबुक तथा ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है । ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके ।
ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ 9454400300
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ 9454401106
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रतापगढ़ 9454401944
क्षेत्राधिकारी नगर. 9454401294
क्षेत्राधिकारी सदर .9454401295
क्षेत्राधिकारी लालगंज.9454401296
क्षेत्राधिकारी रानीगंज.9454401297
क्षेत्राधिकारी पट्टी .9454401298
क्षेत्राधिकारी कुण्डा.9454401299
- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, पीआरओ 9454402469