01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 07.09.2022
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)
जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 585/2022 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 506, 452, 427, 32 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त *कलेसर पाल पुत्र राम दास पाल निवासी पूरे इच्छाराम थाना लालगंज जनपद प्रतापग*ढ़ को उसके गांव पूरे इच्छाराम के पास से गिरफ्तार किया गया ।