जनपद औरैया के कस्बा बेला में 08 सितम्बर 022।
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज
जनपद औरैया के कस्बा बेला में 08 सितम्बर 022 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में अन्य जनपदों के पांच ऑटो सीज
पुलिस अधीक्षक चारु निगम औरैया के निर्देशन में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत जनपद के तेज तर्रार टीआई देवेन्द्र शर्मा ने पांच बाहरी जनपदों के ऑटो सीज किये ,चेकिंग अभियान को देख लोग दाएं बाएं होकर निकलने को मजबूर हुए।
स्कूली बस में क्षमता से अधिक बच्चे होने की वजह से किया चालान
टीआई देवेंद्र शर्मा ने स्कूली बस को किया सीज
स्कूली बस में ठूस ठूस कर भरे थे बच्चे
जानकर भी स्कूल प्रबंधक बने थे अनजान
स्कूल बसUP79T2607 को किया सीज।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान