आरपीएफ पोस्ट वाराणसी सिटी व सीआईबी वाराणसी के संयुक्त टीम द्वारा रेल संपत्ति के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में।
1 min read
आरपीएफ पोस्ट वाराणसी सिटी व सीआईबी वाराणसी के संयुक्त टीम द्वारा रेल संपत्ति के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में।
—————————————–
आज दिनांक 11.09.22 को निरीक्षक वाराणसी सिटी अंजूलता द्विवेदी व सीआईबी वाराणसी निरीक्षक अभय कुमार राय साथ टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि कादीपुर के पास गांव पूरनपट्टी से विजय गुप्ता के कब्जे से रेलवे ट्रैक में लगने वाला 29 अदद पेंड्राल क्लिप व हाफ सेट क्लैम्प रेलवे का लोहा* बरामद कर हिरासत में लिया गया। उक्त के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया बरामद रेल संपत्ति की कीमत हजारों में है।टीम में si सुधीर राय,रमेश यादव,भोला यादव,विनोद सिंह राकेश सिंह आदि थे।