विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा पूजा समारोह में हुए शामिल।

विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा पूजा समारोह में हुए शामिल।
वाराणसी 17 सितंबर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा आज अपने पदाधिकारियों के साथ वाराणसी के पड़ाव पर स्थित मॉडर्न इंजीनियरिंग एवं लोहटिया स्थित शंकर ऑटो इंजीनियरिंग वर्कशॉप पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा दिवस समाज के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक दिवस है। आज ही के दिन देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने संपूर्ण सृष्टि की रचना की थी। इसलिए भगवान विश्वकर्मा समस्त देवताओं एवं प्राणी मात्र के द्वारा सर्वत्र पूजित हैं। उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा की संततियो ने बिना किसी भेदभाव के रचना एवं निर्माण के सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए देश व समाज के विकास में विशिष्ट व उल्लेखनीय योगदान करते चले आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुरेश विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा राम कुमार विश्वकर्मा तरुण विश्वकर्मा सुनील कुमार अर्जुन विश्वकर्मा बृज मोहन विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा आदि लोग थे।