सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू के द्वारा किया गया किशोर एवं नारी संघ का बैठक।

सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू के द्वारा किया गया किशोर एवं नारी संघ का बैठक।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
जनपद महाराजगंज नौतनवा ब्लाक महाराजगंज सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू क्लीनिक प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गजरहामें मेरी बेटी स्ट्रांग कार्यक्रम के तहत बैठक किया गया बैठक में लैंगिक भेदभाव बाल विवाह शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा हुआ जिसमें सामुदायिक विकास करता सुनील कुमार और ब्रेक थ्रू माला अर्चना सृष्टि सेवा संस्थान से प्रदीप पांडे मौके पर मौजूद रहे