भदोही: भाजपा सांसद रमेश बिंद के समर्थकों पर मारपीट का आरोप।

भदोही: भाजपा सांसद रमेश बिंद के समर्थकों पर मारपीट का आरोप, लालानगर टोलकर्मीयो को पीटकर गाड़ी में बैठने का वीडियो वायरल, सांसद रमेश बिन्द के साथ चल रही एक गाड़ी के सामने आ गया था बैरियर,ऑटोमैटिक होने की वजह से गिरा था बूम बैरियर।
सांसद रमेश बिंद गाड़ी में मौजूद रहे , सांसद का काफिला रुका रहा, यह टोलकर्मी का आरोप है।
पीड़ित टोलकर्मी की पूरी बात सुनिए सांसद रमेश बिंद के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।