नेपाल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

नेपाल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्टर बरगदवा गोविंद कुमार
जनपद महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरहवा जंगल में दवा कराने नेपाल गई महिला का अचानक में हुई मौत गांव में क्षाया मातम परिवार वालों का हुआ रोरो के बुराहाल बीते कुछ दिनों से संतराजी 45 वर्ष पति बैजनाथ विश्वकर्मा आंख में कम दिखाई देने के कारण अपनी आंख खुलवाने गयी अपने बहन के घर लुंबिनी के पास बड़हरा मैं बहन के घर उनका मौत हो गया फोन आने पर बेटा मोहन विश्वकर्मा पहुंचे अपनी मौसी के घर वहां से एंबुलेंस नेपाल से लेकर अपने घर करावा जंगल में लेकर आए लाश को श्मशान घाट में ले जाने की तैयारी में जुटे गांव के लोग।