आप सभी देवतुल्य मतदाताओं का आभार: आरजू।
1 min read
आप सभी देवतुल्य मतदाताओं का आभार: आरजू।
मध्य प्रदेश प्रमुख सूरज मरावी
शहडोल। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद आजाद (आरजू खान) ने वार्ड नंबर 29 के सभी सम्मानीय नागरिको आप सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए हम हृदय से आभारी हैं। नगरपालिका शहडोल के इस चुनावी समर में हमें आपके अमूल्य 723 मत प्राप्त हुए। जिसके लिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से धन्यवाद।
चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी का भरपूर स्नेह और आपार प्रेम प्राप्त हुआ। हमारे प्रयास में अवश्य कुछ कमी रही होंगी जिससे हम आपके विश्वास को वोट में परवर्तित नहीं कर पाए। चुनाव प्रचार के दौरान समय-असमय आप लोगों को हमारे कारण जो कष्ट अथवा असुविधा हुई उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। चुनावी समर में आप सभी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगी के लिए हृदय से आभार।
भविष्य में हम आपके किसी काम आ सके आपके सुख दुख में शामिल हो, यह हमारा परम सौभाग्य होगा।