फ़ूलपाती कार्यक्रम में पहुचे गुड्डू खान,माँ के नौ रूपो का दर्शन कर लिया आशीष।
1 min read
फ़ूलपाती कार्यक्रम में पहुचे गुड्डू खान,माँ के नौ रूपो का दर्शन कर लिया आशीष।
रिपोर्ट सर्वेश सहानी नौतनवा तहसील प्रभारी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद महराजगंज नौतनवा नगर के गोर्खा समाज समिति द्वारा फूलपाती कार्यक्रम का आयोजन नौतनवा नगर स्थित मिलेट्री कैंप में शनिवार को किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकली नौ देवियों के रूप में छोटी-छोटी कन्याओं रशिका, संस्कृति, माही राना, सौरवि गुरुंग,सवेरा थापा,सृष्टि गुरुंग,संप्रदा थापा, रोजी राणा,अनन्या की नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने चरण- बन्दना कर पूजा-अर्चन कर नगर की सुख-शान्ति व विकास के लिए प्रार्थना किया।तदुपरांत परंपरा के तहत भतुआ (कुविंडो) की बलि दी गई।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “नवरात्र में माँ स्वरूपा नौ रूपो का दर्शन करना अपार सौभाग्य की बात है और दर्शन मात्र से ही सभी दुष्टात्माओं का नाश हो जाता है।
इस अवसर पर गोर्खा समाज के नगर अध्यक्ष उत्तम थापा,हरि बहादुर गुरुंग, डमर बहादुर गुरुंग,तूल बहादुर थापा, वीरेन्द्र थापा,गणेश थापा,संत बहादुर थापा,संजीव थापा, कृष्णा राना, हेम बहादुर गुरुंग,संजीव थापा, सुनील क्षेत्री, शाहनवाज खान, सुनील जाय0,विजय थापा,प्रमोद पाठक, मोहन थापा, राजकुमार गौड़,विकास आले, शिव कुमार थापा, टेक बहादुर थापा, सूरज थापा, मिट्ठू थापा,राजा वर्मा,राजकुमार गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।