उत्तर प्रदेश में आठ अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार ———————————–
1 min read
उत्तर प्रदेश में आठ अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार
———————————–
लखनऊ। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहीं भारी तो कहीं बेहद ज्यादा बारिश के आसार बन रहे हैं।. बुधवार को लखनऊ में 61.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
———————————
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
———————————-
जिला-बरेली,पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, फ़र्रूख़ाबाद,कानपुर देहात, कन्नौज,जालौन,झांसी, महोबा,बांदा,रामपुर,उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ,बाराबंकी, रायबरेली,कौशांबी,बदायूं, प्रयागराज,प्रतापगढ़,जौनपुर वाराणसी,मिर्ज़ापुर,अयोध्या, बस्ती,संत कबीर नगर गोरखपुर,अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर,सोनभद्र, गाज़ीपुर,बलिया,कुशीनगर, देवरिया,महाराजगंज और इनके आसपास के इलाक़े।।।