नशीली दवा के साथ तीन तस्करों को परसामलिक पुलिस ने किया गिरफ्तार।
1 min read
नशीली दवा के साथ तीन तस्करों को परसामलिक पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ o कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज परसा मलिक थाना क्षेत्र सिर में परसामलिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात ग्राम पंचायत कोहरगड्डी कके छितवनियां चौराहा से नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपितों के गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीली दवाओं को अवैध ढंग से नेपाल ले जाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल धन्नू यादव कांस्टेबल पवन कुमार व किशन कुमार यादव छितवनिया चौराहे पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपित भागने लगे। पर, पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लाया गया ।
थाने पर लाकर पुलिस ने कड़ाई से पूछ ताछ किया तो पुलिस के पूछ ताछ में एक ने अपना नाम ईश मोहम्मद(27) व दुर्गेश(28) निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी व तीसरे ने अपना नाम राजेश उर्फ राजेश्वर(25) बताया। व परसामलिक थानाक्षेत्र के सेवतरी गांव का निवासी है। तीनों के पास से सेरेजैक इन्जेक्शन 199 एम्पुल टेलिजेसिक इन्जेक्शन, 195 एम्पुल व फेनारगन इन्जेक्शन 200/ एम्पुल बरामद किया।
पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पकड़े गए आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध संख्या 108/22 की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।