सजे राम दरबार के सम्मुख बाल्मीकि रामायण का पाठ हुआ सकुशल संम्पन्न उपजिलाधिकारी नौतनवा।
1 min read
सजे राम दरबार के सम्मुख बाल्मीकि रामायण का पाठ हुआ सकुशल संम्पन्न उपजिलाधिकारी नौतनवा।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
पूरे प्रदेश में मनाई जा रही बाल्मिकी जयन्ती की धूम जनपद महराजगंज के नौतनवा नगर की सिद्ध पीठ माँo काली मन्दिर प्रांगड़ में भी देखने को मिली जहाँ नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मन्दिर प्रांगड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि बाल्मीकि, रामभक्त हनुमान व राम दरबार सजाया और पूरे विधि विधान के साथ बाल्मीकि रामायण पाठ का पुजारी पंo अमित त्रिपाठी व पंo शुभम पाठक के मुखार विंदु से उद्दबोधन कराया।
कार्यक्रम में यजमान के रूप में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने माँ की आरती उतार पूजा में सम्मलित हुए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौतनवा ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप आज पूरे विधि विधान के साथ बाल्मीकि रामायण का पाठ संम्पन्न हुआ।
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ऐसे आयोजन से मन शांत व स्वच्छ विचारों का प्रवाह होता है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष होना चाहिए जिससे पूरा नगर स्वच्छ व पवित्र होता है और यहाँ निवास करने वालो के मन मे अच्छे विचार उत्तपन्न होते है।
इस अवसर पर नौतनवा इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय व नगर के सभी भक्तगण मौजूद रहे।