शानो शौकत के साथ मनाया गया बारह रबीउल अव्वल का त्यौहार।
1 min read
शानो शौकत के साथ मनाया गया बारह रबीउल अव्वल का त्यौहार।
रिपोर्ट दीपक पाण्डेय
हजरत मुहम्मद साहब से मिलती है प्रेरणा राजेश पांडे
कोरांव प्रयागराज जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का त्योहार देश में पूरे अकीदत एवम शानो शौकत के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जोशो खरोश के साथ मनाया गया इस मौके पर जहां एक ओर मुस्लिम बहुल बस्तियों में चहल-पहल देखी गई वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के घरों में नियाज फातिहा का दौर चला साथ ही साथ नौजवानों के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया जिसमे महिलाए और बच्चे भी शामिल रहे।
इसी क्रम में कोरांव तहसील अंतर्गत नगर पंचायत कोरांव में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला।जुलूस चमन गंज से शुरू होकर आजाद नगर मालवीय नगर सेमरीहा कोसफरा समेत अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए थाने मोहल्ला बड़ी मस्जिद पर जुलूस का समापन किया गया इस मौके पर मुस्लिम वर्ग के लोग अपने इस्लामी झंडे और तिरंगा झंडा के साथ शामिल रहे और रास्ते भर सरकार की आमद मरहबा नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर व अन्य नारे लगाते रहे।जुलूस में शामिल रहे चर्चित किसान नेता राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ने बताया कि पैगम्बर साहेब से हमें सत्य, नैतिकता, त्याग और प्रेम की प्रेरणा मिलती है।अपने जीवन में पैगम्बर साहेब के आदर्शों को अपनाना चाहिए। मोहम्मद साहेब ने गिरते हुए को उठाना, रोते हुए को हंसाना, टूटे हुए को जोड़ना और बिछड़े को मिलाने का संदेश दिया। और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा कोरांव प्रतिनिधि ओम प्रकाश केसरी तथा पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से जुलूस की अगुवाई किया।मुख्य चौराहे पर मेहताब खान नगर पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में लंगर का आयोजन किया गया जिसमे भारी भीड़ देखने को मिला। इसी तरह महुली बड़ोखर देवघाट खजुरी कुदर कपासी अल्हवा संसारपुर पैतीहा खीरी लेडियारी समेत विभिन्न इलाकों में शाने मोहम्मदी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी फतिहखवानी लंगर के आयोजन आयोजित हुए और मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई इस मौके पर स्थानीय पुलिस एवम प्रशासन शांति व्यवस्था हेतु मुस्तैद रहा।इस मौके पर मुख्य रूप से सोमदत्त सिंह पटेल राजकुमार केसरी नौशाद खान शमशाद खान हरी शंकर मिश्रा पूर्व प्रधान यूसुफ अली सभासद नन्हें अंसारी नौशाद अंसारी मनीष केशरी गोपाल जी केशरी नसीर अली युनुस अली मंजूर अली हारून अहमद इसराइल अली आदि लोग उपस्थित रहे।