नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधन; मेदांता अस्पताल में सुबह 8:16 बजे ली अंतिम सांस समाजवादी पार्टी के समर्थको में सोक की लहर।
1 min read
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधन; मेदांता अस्पताल में सुबह 8:16 बजे ली अंतिम सांस समाजवादी पार्टी के समर्थको में सोक की लहर।
ब्यूरो रिपोर्ट ain भारत लखनऊ
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। पिछले 10 दिन से मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।