जनपद वाराणसी मे PS सिगरा मर्डर केस दो और हत्यारोपी मनीष और गणेश को पुलिस ने लिया हिरासत में।
1 min read
जनपद वाराणसी मे PS सिगरा मर्डर केस
दो और हत्यारोपी मनीष और गणेश को पुलिस ने लिया हिरासत में।
कल की घटना के दोनो नामजद आरोपी हैं ।
शेष आरोपियों के लिए *SOG* एवं अन्य टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं ।
DCRB से सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पूर्व के मामलों में जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।
गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हेतु लिखापढ़ी कराई जा रही है ।
आज एडिशनल सीपी के द्वारा कमिशनरेट के सभी चौकी प्रभारियों को कड़े शब्दों में *चेतावनी* देते हुए इलाके के गुंडों पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिनके चौकी क्षेत्र में गुंडा गर्दी की शिकायत मिलेगी अब उन पर सीधे कार्यवाही होगी ।
शराब के ठेकों के आसपास शाम के वक्त पिकेट लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।।।
*CP वाराणसी*