विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की
1 min read
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की
कानपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक कानपुर के चंदना मऊ गांव के प्राइमरी स्कूल में सम्पन हुई। जहाँ बजरंग दल जिला संयोजक कानपुर पश्चिम नरेश सिंह तोमर ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को एक संदेश दिया सभी हिंदू भाइयों को एक होकर के भारतीय संस्कृति को सजो कर रखना है हमारे हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के बारे में जो भी अभद्र टिप्पणी करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ में सब को यह भी बताया धर्म परिवर्तन के नाम पर जो आजकल गांव देहात में लव जिहाद के मामले ज्यादा हो रहे हैं और गोकशी के भी मामले काफी सामने आए हैं इस पर विचार विमर्श किया गया। एवं इस पर पूर्णतया रूप से कैसे लगाम लगानी है इस विषय पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सौरभ राजपूत,सज्जन कुशवाहा,अरविंद राजपूत,सत्यजीत गौड़ ,विनय प्रकाश मिश्रा( वरिष्ठ पत्रकार ),सोनू राजपूत, कुलदीप,रचित,सोनू राजपूत,सिद्धार्थ ,विकास, सौरभ सिंह,रंजीत,राजेंद्र, शिवम,राजेश, सुशील,दिनेश,लव कुश, अजीत,बलराम, गणेश, सचिन, हरि ओम,रामू कुशवाहा,आदि लोग रहे उपस्थित।