जनपद वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर 2 लोगो के डूबने प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा स्नान के दौरान डूबने लगे 4 लोग, 2 को स्थानीय लोगों ने बचाया।
1 min read
जनपद वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर 2 लोगो के डूबने प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा स्नान के दौरान डूबने लगे 4 लोग, 2 को स्थानीय लोगों ने बचाया।
इनको बचाया गया
1. गोपाल कृष्ण रेड्डी पुत्र स्वर्गीय वेंकट रेड्डी उम्र 48 वर्ष पता एमआईजी 109 वाई ए सेक्टर 6 एमपीवी कॉलोनी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश
2. एमएम वेंकट रेड्डी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर रेड्डी उमर 29 वर्ष निवासी एम आई जी 109/A सेक्टर 6 एम बी पी कॉलोनी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश
इनकी कराई जा रही है तालाश
३. एम रब्बुल रेड्डी पुत्र स्व. वेंकट रेड्डी उम्र 65 वर्ष पता एम आई जी 109/A sector 6 एमवीपी कॉलोनी विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश नंबर
4. सत्यमणि वेंकटेश्वर रेड्डी पुत्र टी वेंकट रेड्डी निवासी अनुपर्ति विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उम्र 21 वर्ष .