थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
आज दीपोत्सव पर्व पर थाना प्रांगण में थाने पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया जिसमे श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक महोदयगण उपस्थित रहे , थाना स्थानीय पर नियुक्त महिला अरक्षिगणों द्वारा रंगोली भी बनाई गई।