दीपावली पर्व पर चौरसिया समाज ने माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर दिया गुड्डू खान को बधाई।
1 min read
                दीपावली पर्व पर चौरसिया समाज ने माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर दिया गुड्डू खान को बधाई।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
बुरे विचारों का खात्मा हो,समाज की विघटन कारी शक्तियों का समूल विनाश हो, नगर में सुख, समृद्धि-शान्ति, आपसी भाईचारा बना रहे व हमारा नगर व देश विकाश की नई परिभाषा बने इसी उम्मीद के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के दिन नगर की विकास रेखा कही जाने वाली मुख्य सड़क की साफ-सफाई व पानी से धुलाकर स्वच्छ किया गया ताकि माँ लक्ष्मी का हमारे नगर में वास हो।
ये बाते नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने उक्त अभियान को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। इस अभियान के तहत मुख्य सड़क की साफ- सफाई कराकर पानी से धुलाया तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा कर नगर वासियों को पर्व की शुभकामनाएं दिया,इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कपड़े का थैला वितरित कर लोगो को पालीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया, ऐसे रचनात्मक कार्यो को देख चौरसिया समाज के नगर अध्यक्ष बेचू चौरसिया ने आगे बढ़कर सरदार शहीद भगत सिंह चौक पर पालिका अध्यक्ष का माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर आभार व्यक्त किया।
